भारत पर टैरिफ लगाना अमेरिका के लिए रणनीतिक भूल : निक्की हेली

  • Post By Admin on Aug 21 2025
भारत पर टैरिफ लगाना अमेरिका के लिए रणनीतिक भूल : निक्की हेली

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले को लेकर रिपब्लिकन पार्टी की वरिष्ठ नेता और दक्षिण कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने कड़ा विरोध जताया है। हेली ने अपने ताजा लेख में ट्रंप की इस नीति को ‘काउंटर प्रोडक्टिव’ बताते हुए कहा कि इससे न केवल भारत-अमेरिका के दशकों पुराने रिश्तों पर असर पड़ेगा, बल्कि अमेरिका को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

निक्की हेली ने जोर देकर कहा कि भारत पर टैरिफ थोपना और उसे कमजोर करने की कोशिश करना “एक गंभीर गलती” होगी। उन्होंने लिखा कि भारत का विकास वैश्विक अवसर है, यह चीन जैसा खतरा नहीं। हालांकि उन्होंने भारत की बड़ी रूसी तेल खरीद को ट्रंप के निशाने पर लेने को उचित ठहराया, लेकिन साथ ही चेताया कि “भारत को साझेदार के बजाय दुश्मन की तरह देखना अमेरिका की एक बड़ी और टाली जा सकने वाली भूल होगी।”

हेली ने न्यूजवीक मैगजीन में प्रकाशित अपने लेख में कहा, “एशिया में चीनी वर्चस्व का मुकाबला करने वाला भारत ही अकेला देश है। ऐसे में 25 वर्षों से चली आ रही रणनीतिक साझेदारी की गति को रोकना, एक रणनीतिक आपदा साबित हो सकती है।” उन्होंने अमेरिका को आगाह किया कि भारत को एक स्वतंत्र लोकतांत्रिक साझेदार की तरह सम्मान मिलना चाहिए, न कि चीन जैसे प्रतिद्वंद्वी की तरह।

पूर्व गवर्नर ने भारत को अमेरिका की सप्लाई चेन के लिए सबसे बड़ा विकल्प बताते हुए लिखा कि भारत के पास चीन जैसी उत्पादन क्षमता है। टेक्सटाइल, किफायती मोबाइल फोन और सोलर पैनल जैसे कई क्षेत्रों में भारत अमेरिकी जरूरतों को पूरा कर सकता है, जो फिलहाल घरेलू स्तर पर संभव नहीं है।

हेली ने आगे कहा कि मध्यपूर्व में अमेरिका की घटती मौजूदगी के बीच भारत का महत्व और बढ़ गया है। सुरक्षा की दृष्टि से भारत वहां अहम भूमिका निभा सकता है और चीन के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। उन्होंने अमेरिकी प्रशासन से भारत के साथ विवाद खत्म कर रिश्ते सामान्य करने की अपील की।

गौरतलब है कि रूस से कच्चा तेल खरीदने के कारण अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। इनमें से 25 प्रतिशत पहले ही लागू हो चुका है, जबकि शेष 25 प्रतिशत 27 अगस्त से लागू किया जाएगा।