फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका का तीन दिवसीय भारत दौरा, पीएम मोदी संग करेंगे अहम वार्ता
- Post By Admin on Aug 21 2025

नई दिल्ली : फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामाडा राबुका 24 से 26 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। यह दौरा उनके वर्तमान कार्यकाल का पहला भारत दौरा है। प्रधानमंत्री राबुका के साथ उनकी पत्नी सुलेटी राबुका, फिजी के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा मंत्री रतु एटोनियो लालाबालावु और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
25 अगस्त को प्रधानमंत्री राबुका नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी उनके सम्मान में विशेष भोज का भी आयोजन करेंगे। राबुका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट करेंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति मुर्मू अगस्त 2024 में ऐतिहासिक रूप से फिजी की यात्रा कर चुकी हैं।
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राबुका भारतीय विश्व मामलों की परिषद (आईसीडब्ल्यूए) में “ओशन ऑफ पीस” विषय पर व्याख्यान देंगे। इसमें भारत-फिजी के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग, समुद्री सुरक्षा और सतत विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
भारत और फिजी के बीच गहरे ऐतिहासिक-सांस्कृतिक जुड़ाव और प्रवासी भारतीय समुदाय की वजह से रिश्ते हमेशा घनिष्ठ रहे हैं। राबुका की यात्रा से दोनों देशों के बीच बहुआयामी सहयोग और लोगों से लोगों के जुड़ाव को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि जनवरी 2025 में प्रधानमंत्री राबुका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना करते हुए उन्हें दुनिया का “बॉस” बताया था। उन्होंने कहा था कि मोदी का “सबका साथ, सबका विकास” मॉडल वैश्विक स्तर पर अपनाया जाना चाहिए ताकि दुनिया को बेहतर और समृद्ध बनाया जा सके।