रोजगार महाकुंभ 2025 : 50 हजार युवाओं के लिए उद्योग जगत से सीधे अवसर

  • Post By Admin on Aug 25 2025
रोजगार महाकुंभ 2025 : 50 हजार युवाओं के लिए उद्योग जगत से सीधे अवसर

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प ‘हर हाथ को काम, हर युवा को सम्मान’ के तहत राजधानी लखनऊ में 26 से 28 अगस्त तक आयोजित होने वाला तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ 2025 प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा अवसर साबित होगा।

इस आयोजन में देश-विदेश की 100 से अधिक नामी कंपनियां भाग लेंगी, जो विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगी। लगभग 50 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी के अवसर मिलने की संभावना है।

महाकुंभ में स्टार्टअप, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी कंपनियां जैसे वाधवानी एआई, माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल शामिल होंगी, जिससे तकनीक और शोध से जुड़े युवा सीधे स्टार्टअप इकोसिस्टम में प्रवेश कर सकेंगे। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग, एआई और हार्डवेयर डिजाइन में नौकरियां उपलब्ध होंगी।

इसके अलावा, ई-कॉमर्स कंपनियां जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक्स, डेटा एनालिटिक्स और ऑनलाइन रिटेल ऑपरेशंस में अवसर प्रदान करेंगी। मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमोबाइल सेक्टर से महिंद्रा जैसी कंपनियां मैकेनिकल और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि वाले युवाओं के लिए अवसर लेकर आएंगी।

महाकुंभ में रोजगार कॉन्क्लेव, ऑन-स्पॉट इंटरव्यू और प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित होंगे, जहां नीति निर्माता, उद्योग जगत के नेता और शिक्षा विशेषज्ञ युवाओं से सीधे संवाद करेंगे। एग्जिबिशन पवेलियन के माध्यम से प्रदेश की प्रगति, नई औद्योगिक नीतियां और कौशल विकास मॉडल की जानकारी भी उपलब्ध होगी।

तीन दिवसीय इस महाकुंभ से युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिलेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था, निवेश तथा औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।