गणित और विज्ञान के प्रोजेक्ट्स पर आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

  • Post By Admin on Aug 07 2024
गणित और विज्ञान के प्रोजेक्ट्स पर आधारित प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

लखीसराय : बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम में कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए गणित और विज्ञान विषय के प्रोजेक्ट्स पर एक दिवसीय जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को प्रोजेक्ट के माध्यम से गणित और विज्ञान में रुचि दिलाना है।

कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, डायट की प्रधानाचार्या वंदना कुमारी और डी.पी.एम. चंदन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बिहार शिक्षा परियोजना के जिला प्रशिक्षण संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विज्ञान और गणित के सिद्धांतों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के माध्यम से छात्रों के दैनिक जीवन में समावेश करना है।

प्रशिक्षण कार्यशाला में, जिला तकनीकी टीम ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की भविष्य की योजनाओं और कार्यान्वयन की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान यह भी बताया गया कि कैसे प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के माध्यम से छात्रों के मानस पटल पर विज्ञान और गणित के अनुप्रयोग को स्थायी रूप से अंकित किया जा सकता है।

मंत्रा फॉर चेंज के सदस्य नीरज दास, एकता, और अनुज्ञा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी से सहयोग की अपील की। कार्यशाला के समापन पर प्रशिक्षण संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, प्रखंड संसाधन सेवी और शिक्षांचल के शिक्षक उपस्थित रहे। 

इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि छात्रों में गणित और विज्ञान के प्रति रुचि और समझ बढ़ेगी, जिससे उनकी शैक्षिक प्रगति को नया आयाम मिलेगा।