माउंट लिटेरा जी स्कूल में अगस्त माह के स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ बच्चों का चयन

  • Post By Admin on Sep 02 2024
माउंट लिटेरा जी स्कूल में अगस्त माह के स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ बच्चों का चयन

लखीसराय : जिले के प्रतिष्ठित माउंट लिटेरा जी स्कूल में अगस्त माह के 'स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ' के लिए बच्चों का चयन किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है। 

इस प्रतियोगिता में बच्चों के अनुशासन, लेखन और वाचन कौशल, कक्षा और गृहकार्य में दक्षता, पाक्षिक और मासिक जांच परीक्षाओं में प्राप्त अंकों, और भाषा संप्रेषण कौशल जैसे विभिन्न मापदंडों का आकलन किया जाता है। इस प्रक्रिया से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है और वे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं।

अगस्त माह के लिए चुने गए 'स्टार परफॉर्मर' बच्चों में कक्षा नर्सरी से अर्थव नारायण, जूनियर के. जी. से श्रेष्ठ मोहन, सीनियर के. जी. से विभव कुमार, कक्षा प्रथम से रूपक कुमार, द्वितीय से आरुष गौरव, तृतीय से संगम राज साह, चतुर्थ से अवंतिका, पंचम से काशवी श्रीवास्तव, षष्ठ से साहिल राज, सप्तम से कुमार अभिराज अमन और अष्टम से पीयूष कुमार शामिल हैं।

विद्यालय के प्रिंसिपल अनूप कुमार डे ने चयनित बच्चों को बैज पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले ओलंपियाड में सफल होने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने भी इस अवसर पर बच्चों के बीच अपने विचार साझा किए। उन्होंने आगामी 19 सितंबर से शुरू होने वाली अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के लिए बच्चों को तैयार रहने की सलाह दी और यह भी दोहराया कि प्रतिभाशाली बच्चों के लिए शिक्षा में आर्थिक बाधा कभी नहीं आने दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान सत्र में भी कई बच्चे निशुल्क शिक्षा का लाभ ले रहे हैं।

इस अवसर पर शिक्षकों में रोहित रॉय, आशीष गुप्ता, अंकित कुमार, मनीष कुमार, वाल्मीकि राय, शोभन घोष, बिट्टू कुमार और शिक्षिकाओं में श्रुति राज, नेहा कुमारी, जयश्री कुमारी, खुशी कुमारी, पिंकी कुमारी और अलका सिन्हा की उपस्थिति रही।