खेल-खेल में छिपे हुए कौशल को प्रदर्शित करते हैं स्काउट गाइड : प्रधानाचार्य

  • Post By Admin on May 27 2024
खेल-खेल में छिपे हुए कौशल को प्रदर्शित करते हैं स्काउट गाइड : प्रधानाचार्य

सूर्यगढ़ा : नगर स्थित प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय प्रवेश, प्रथम व द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर के चौथे दिन सोमवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ।

इस बीच शिविर प्रधान के नेतृत्व में सहयोगी अनुराग आनंद के द्वारा सभी गाइड छात्राओं को खेल के माध्यम से छिपे हुए कौशल को प्रदर्शित करने की कला सिखाई। चूहे और बिल्ली का खेल खेलकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। दूसरी ओर शिविर संचालक द्वारा सभी गाइड को साहसिक क्रियाकलाप करना, मीनार बनाना, म्यूजिकल चेयर आदि भी खेल कराए गए। इसके बाद शिविर में उपस्थित सभी गाइड ने अपनी टोलियों के नामों का चयन पक्षी व फूल के आधार पर किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि खेल से ना सिर्फ मनोरंजन होता है बल्कि दिमाग भी तेज होता है तथा खेल भावना का विकास होता है। बच्चों में उत्साह और उमंग संचार करने के लिए स्काउट गाइड जैसे प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए क्योंकि इस प्रशिक्षण शिविर में कुछ रोचक रूपरेखा बताई जा रही है जिससे कि हम इस प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर से हम बहुत प्रसन्न हुए। खासकर के अमृता सिंह और अनुराग आनंद जैसे ट्रेनर किसी विद्यालय में जाते हैं तो काफी मेहनत और लग्न शीलता के साथ बच्चों को प्रशिक्षण देते नजर आ रहे हैं।

मौके पर उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्रेमरंजन कुमार, राजेश कुमार, अजय महतो, फोजया सुल्ताना, अनिल कुमार, विक्रांत कुमार, रवि प्र० रवि, मो० गोहेर, राजीव रंजन, कृष्ण मुरारी, विवेक, चुनमुन, ललन इत्यादि लोगों का भरपूर सहयोग रहा।