70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी पूरी, 12 केंद्रों पर होगी परीक्षा
- Post By Admin on Dec 13 2024

लखीसराय : 70वीं बीपीएससी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी जिसमें 4968 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र और एसपी अजय कुमार ने कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा केंद्रों के 200 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गई है। मोबाइल, सेलुलर फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा के दौरान साइबर कैफे और फोटोस्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी।
परीक्षार्थियों और वीक्षकों को केवल पहचान पत्र और पेन ले जाने की अनुमति दी गई है। परीक्षा केंद्रों पर 224 वीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 88 महिला और 136 पुरुष शामिल हैं। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरा और जैमर के माध्यम से की जाएगी।
इसमें राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 444, राजकीय उवि हसनपुर में 600, केआरके उवि में 540, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय में 240, महिला विद्या मंदिर उवि में 396, श्री दुर्गा उवि में 300, उवि बालगुदर में 336, डीएवी पब्लिक स्कूल में 696, बालिका विद्यापीठ विद्या भवन में 540, नाथ पब्लिक स्कूल में 312, स्काय विजन पब्लिक स्कूल में 264 और संत जोसेफ स्कूल में 300 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एसडीओ चंदन कुमार और अन्य अधिकारियों को परीक्षा व्यवस्था का पर्यवेक्षण सौंपा गया है।