किसान के बेटे ने नीट परीक्षा में पाई सफलता

  • Post By Admin on Jun 06 2024
किसान के बेटे ने नीट परीक्षा में पाई सफलता

कटिहार : देश भर में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित नीट यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। कटिहार निवासी किसान चुनचुन कुमार एवं नीतू कुमारी के पुत्र आर्यन वत्स ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की है। पहली बार में ही आर्यन ने कुल 720 अंकों में से 649 अंक हासिल कर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया।

आर्यन वत्स की शैक्षणिक यात्रा भी प्रशंसनीय रही है। 10वीं की परीक्षा में उन्होंने 96.7% अंक प्राप्त किए थे और 12वीं में 87% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए थे। इसके बाद से ही वे नीट की तैयारी में जुटे हुए थे। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।

अपनी सफलता का श्रेय आर्यन ने अपने माता-पिता और गुरु को दिया। उन्होंने कहा कि उनका सपना डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है, ताकि उनकी सेवा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके। इस सफलता पर प्रख्यात प्रोफेसर डॉ. कुमार गंगानंद सिंह ने भी आर्यन को बधाई दी है।