डायट ने दीक्षा ऐप पर शुरू किया डिजिटल कोर्स

  • Post By Admin on Dec 23 2024
डायट ने दीक्षा ऐप पर शुरू किया डिजिटल कोर्स

मुजफ्फरपुर : जिला शैक्षणिक सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निर्देशानुसार, डायट (डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग) रामबाग मुजफ्फरपुर द्वारा “प्रारंभिक पठन 1” डिजिटल कोर्स का शुभारंभ बीते शनिवार को दीक्षा ऐप पर किया गया। यह कोर्स विशेष रूप से वर्ग 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए तैयार किया गया है।

कोर्स का शुभारंभ संस्थान की प्रभारी प्राचार्य अनामिका कुमारी, वरीय व्याख्याता डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. मीरा कुमारी, दिपिंती कुमारी, रोली, सुजीत कुमार, डॉ. निर्मल कुमार, राकेश सिन्हा तथा जिला तकनीकी दल के सदस्य केशव कुमार और पप्पू कुमार पंकज ने संयुक्त रूप से किया।

प्रभारी प्राचार्य अनामिका कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि “प्रारंभिक पठन 1” कोर्स जिले की शैक्षिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस कोर्स को डिजिटली प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने में जिले के विभिन्न शिक्षकों और विशेषज्ञों का योगदान सराहनीय रहा है। 

विशेष रूप से कोर्स निर्माण में मुरौल प्रखंड के बुनियादी विद्यालय के शिक्षक केशव कुमार, प्राथमिक विद्यालय धर्मागतपुर की शिक्षिका अंजली कुमारी, मोतीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय थतिया के शिक्षक पप्पू कुमार पंकज और अन्य शिक्षा विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डिजिटल कोर्स “प्रारंभिक पठन 1” के माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक और शिक्षिकाएं बच्चों को वर्णों की पहचान, मात्राओं की समझ और शब्द निर्माण की बारीकियों को बेहतर ढंग से सिखा पाएंगे। इस कोर्स को 15 जनवरी तक पूर्ण करना सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है।

जिला तकनीकी दल के सदस्य पप्पू कुमार पंकज ने बताया कि कोर्स को 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ अधिकतम तीन प्रयासों में पूरा करने पर शिक्षक और शिक्षिकाओं को डायट रामबाग मुजफ्फरपुर की प्रभारी प्राचार्य अनामिका कुमारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाणपत्र दीक्षा ऐप पर उपलब्ध कराया जाएगा।

यदि इस कोर्स को पूर्ण करते समय किसी शिक्षक या शिक्षिका को तकनीकी समस्या आती है तो वे अपने-अपने प्रखंड के प्रखंड तकनीकी दल से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा विशेष परिस्थिति में जिला तकनीकी दल के सदस्य केशव कुमार (व्हाट्सएप नंबर: 8969900475) और पप्पू कुमार पंकज (व्हाट्सएप नंबर: 8709472011) से संपर्क किया जा सकता है।

यह डिजिटल कोर्स मुजफ्फरपुर जिले के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा जो शिक्षक और शिक्षिकाओं को उनके शैक्षिक कौशल को बेहतर बनाने में मदद करेगा।