नीतीश सरकार का तोहफा : ग्रेजुएट छात्राओं को मिलेंगे 50,000 रुपए
- Post By Admin on Sep 09 2024
 (1)~2 (1).jpg)
पटना : बिहार सरकार ने स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत अब स्नातक कर चुकी लड़कियों को 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में सीधे भेजी जाएगी। नीतीश कुमार की सरकार ने इस योजना के तहत पहले 25,000 रुपये दिए जाते थे, जिसे अब बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने इस संबंध में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस वर्ष कुल 71,354 छात्राओं ने स्नातक परीक्षा पास की है। इनमें से कुछ छात्राओं के आवेदनों का सत्यापन हो चुका है, जबकि कुछ के आवेदन अभी भी प्रक्रियाधीन हैं। जिन छात्राओं के आवेदन अब तक अपलोड नहीं हुए हैं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।
सरकार से स्वीकृत सीटों पर नामांकन लेकर डिग्री कॉलेजों से स्नातक पास करने वाली छात्राओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। विश्वविद्यालय स्तर पर आवेदनों के सत्यापन के बाद निदेशालय बैंक खाता समेत अन्य आवश्यक जानकारी की भी जांच करता है, जिसके बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू होती है।
यह योजना उन छात्राओं के लिए बड़ी राहत और प्रोत्साहन है, जो मार्च 2021 तक स्नातक कर चुकी हैं।