लर्निंग प्लान और लर्निंग आउटकम पर आयोजित हुई 5 दिवसीय कार्यशाला

  • Post By Admin on Aug 27 2024
लर्निंग प्लान और लर्निंग आउटकम पर आयोजित हुई 5 दिवसीय कार्यशाला

मुजफ्फरपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रामबाग में अधिगम योजना निर्माण एवं अधिगम प्रतिफल (लर्निंग आउटकम) पर केंद्रित 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं को उनके पाठ्यक्रम में सम्मिलित अधिगम योजना के निर्माण में कुशलता विकसित करना और अधिगम प्रतिफल की अवधारणा से उन्हें परिचित कराना था। ताकि प्रशिक्षु लर्निंग आउटकम आधारित सीखने की योजना बना सकें।

डायट प्राचार्या अनामिका कुमारी ने कार्यशाला के दौरान बताया कि योजनाबद्ध शिक्षण की कला, भावी शिक्षकों के व्यावसायिक दक्षता का एक महत्वपूर्ण भाग है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कक्षा अध्यापन से पूर्व पढ़ाए जाने वाले शीर्षक की योजना बनाना, शिक्षकों को शिक्षण के समय आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान में मदद करता है। यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों की कुशलता का कक्षावार विकास हो और वे समयानुसार सीखते चलें।

कार्यशाला में अनामिका कुमारी ने सीखने की प्रक्रिया को सरल और मनोरंजक बनाने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अधिगम योजना निर्माण की कुशलता महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस अवसर पर, उन्होंने सीखने की प्रक्रिया, अधिगम प्रक्रिया और छात्रों के सीखने के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डायट के व्याख्याता डॉ. सरिता शर्मा, पंकज कुमार, श्रीमती दीपिन्ति कुमारी, अर्जुन गिरि, सुजीत कुमार और ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के अश्वनी पांडेय व धीरज शर्मा उपस्थित थे। सभी ने इस कार्यशाला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।