ट्रक की टक्कर से एक्टिवा सवार युवक की मौत
- Post By Admin on Apr 12 2024

रायपुर : गेट नंबर 1 कबीरनगर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा वाहन को टक्कर मार दिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल है। मामले में कबीरनगर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुखविंदर सिंह 45 वर्ष मंगलवार को अपने साथी उजीतराम कुर्रे के साथ एक्टिवा में सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी गेट नंबर 1 कबीरनगर के पास ट्रक क्रमांक एमएच 26 बीई 0637 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्टिवा को ठोकर मार दिया। जिससे सुखविंदर और उजीतराम घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान सुखविंदर की मौत हो गई। मामले मेें पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।