5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार
- Post By Admin on Feb 24 2025

लखीसराय : जिले के हलसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 5 लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हलसी प्रखंड के पास छापेमारी की, जहां गोलू कुमार, पिता - अर्जुन चौधरी, निवासी - हलसी को शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से 5 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की।
हलसी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए इस तरह की कार्यवाही जारी रखने की बात कही है।