आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी करते युवक गिरफ्तार, टिकट व नकद बरामद

  • Post By Admin on Apr 19 2025
आरक्षित टिकटों की कालाबाजारी करते युवक गिरफ्तार, टिकट व नकद बरामद

लखीसराय : रेलवे सुरक्षा बल किउल जंक्शन ने शनिवार को लखीसराय स्टेशन स्थित आरक्षित टिकट काउंटर पर चल रही गुप्त निगरानी के दौरान एक युवक को टिकटों की अवैध बिक्री करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। "ऑपरेशन उपलब्ध" के तहत की गई इस कार्यवाई में दो तत्काल आरक्षित टिकटों के साथ 7570 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

गिरफ्तार युवक की पहचान रोहित कुमार (32), पिता स्व. संजय गुप्ता, निवासी शंकर मोहल्ला, वार्ड संख्या 13, थाना एवं जिला लखीसराय के रूप में हुई है। वह पूछताछ केंद्र में अनुबंध पर कार्य करता था और यात्रियों को तत्काल आरक्षित टिकटों के एवज में 200 से 300 रुपए अधिक वसूलकर उन्हें बेचता था।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल की सुबह लगभग 10:05 बजे रोहित कुमार को टिकट काउंटर से संदिग्ध अवस्था में निकलते देखा गया। सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी के दौरान दो तत्काल आरक्षित टिकट (पीएनआर 6925442413 और 645146063), दो आरक्षण मांग पत्र, IOXX कंपनी का पुराना मोबाइल और 7570 रुपए नकद बरामद किए गए।

गिरफ्तारी के बाद मौके पर ही जब्ती सूची बनाई गई और समय 10:25 बजे रोहित को हिरासत में लेकर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कांड संख्या 569/25, दिनांक 19.04.2025 दर्ज कर लिया गया। मामले की जांच उपनिरीक्षक रमेश कुमार को सौंपी गई है।

इस पूरी कार्यवाई का नेतृत्व निरीक्षक प्रभारी प्रशांत कुमार ने किया, उनके साथ आरक्षी अमित कुमार और आरक्षी शिव शंकर कुमार शामिल रहे। रेलवे प्रशासन ने इसे यात्रियों की सुविधा और टिकट प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम बताया है।