विद्यापतिनगर में युवक की गला दबाकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
- Post By Admin on Feb 11 2025
 
                    
                    समस्तीपुर : विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के खेसराहा पंचायत स्थित मधुपाकर चौर में बीते रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सिमरी पंचायत के वार्ड संख्या-9 निवासी सुरेश साह (26) के रूप में हुई, जो हलवाई का काम करता था। पुलिस ने मौके से मृतक की पल्सर बाइक और क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन भी बरामद किया। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने मामले की जांच शुरू कर दी। एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक के गर्दन पर गहरे जख्म और दाहिने पैर के घुटने के ऊपर टूटी हड्डी मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
हत्या की खबर से गुस्साए स्थानीय लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के शव को सिमरी चौक पर रखकर गढ़सिसई-कल्याणपुर बस्ती पथ को जाम कर दिया। करीब तीन घंटे बाद अंचल पुलिस निरीक्षक पिंकी प्रसाद के आश्वासन पर जाम हटाया गया।
मृतक के पिता जय नारायण साह के अनुसार, सुरेश शनिवार शाम करीब 4 बजे अपने साथी अनिल कुमार राय और रामविनय महतो के साथ मिठाई बनाने के काम के लिए घर से निकला था। रात में साथियों ने सुरेश की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर दी, लेकिन जब परिवार ने खोजबीन की, तो उसका कोई पता नहीं चला। अगले दिन सुबह मधुपाकर चौर में सुरेश का शव मिला।
मृतक के साथ निकले अनिल कुमार राय और रामनंदन राय घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।