केजरीवाल पर शिकंजा, दुष्प्रचार के आरोप में एफआईआर दर्ज कराने का फैसला
- Post By Admin on Jan 02 2026
नई दिल्ली : दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है। सरकार का आरोप है कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों को लेकर लगातार भ्रम और दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल द्वारा शिक्षकों से जुड़े मुद्दों पर गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह कदम शिक्षा व्यवस्था की साख को नुकसान पहुंचाने और शिक्षकों का मनोबल तोड़ने की कथित कोशिशों को रोकने के लिए उठाया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी थी कि आम आदमी पार्टी द्वारा फैलाई गई कथित फेक न्यूज के खिलाफ शिक्षा विभाग ने सिविल लाइन्स थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पोस्ट में कहा गया कि यह दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर जानबूझकर अविश्वास पैदा करने का सुनियोजित प्रयास है और झूठ की राजनीति पर सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति है।
पूरा विवाद दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से कथित तौर पर आवारा कुत्तों की गिनती कराए जाने के मुद्दे से जुड़ा है। भाजपा नेताओं ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भाजपा पहले ऐसे किसी आदेश से इनकार कर रही थी, लेकिन बाद में आदेश जारी होने की बात स्वीकार की गई। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या स्ट्रीट डॉग की निगरानी और वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी शिक्षकों का काम है।
फिलहाल, इस मुद्दे पर दिल्ली की राजनीति गरमा गई है और सरकार की ओर से कानूनी कार्रवाई की तैयारी के साथ सियासी टकराव और तेज होने के आसार हैं।