महिला पशुपालक के साथ भैंस खरीदने में हुई ठगी, साइबर पुलिस ने लौटाए 35 हजार रुपये
- Post By Admin on Feb 05 2025

लखीसराय : जिले के हलसी थाना क्षेत्र के मातासी गांव की निशा शर्मा से भैंस खरीदने के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। महिला ने एनिमल ऐप के माध्यम से भैंस खरीदने की कोशिश की थी। जब एक धोखेबाज ने फोन पर संपर्क कर उसे झांसा दिया और अधिक दाम पर भैंस बेचने का विश्वास दिलाया।
साइबर अपराधियों ने निशा शर्मा को अपने जाल में फंसाया और उन्हें 35 हजार रुपये फोन पे के माध्यम से भेजने के लिए मजबूर किया। हालांकि, जब उन्होंने बार-बार टाल-मटोल करने के बाद भैंस नहीं मिलने पर ठगी का एहसास किया, तो उन्होंने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया।
साइबर थाना के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार के अनुसार, साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी के नेतृत्व में कांड संख्या 71/24, दिनांक 30 सितंबर 2024 के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू की। साइबर पुलिस की मेहनत और तत्परता से महिला को उसके रुपये मिल पाए।