4 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ महिला गिरफ्तार

  • Post By Admin on Apr 15 2025
4 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ महिला गिरफ्तार

लखीसराय : लखीसराय थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला में पुलिस ने एक महिला को 4 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान रामदुलारी देवी, पति स्वर्गीय वासु पासवान, निवासी वार्ड संख्या 13, पुरानी बाजार, संतर मोहल्ला के रूप में की गई है।

पुलिस के अनुसार, रामदुलारी देवी अवैध शराब की बिक्री में संलिप्त थी और उसके पास से 4 लीटर देशी चुलाई महुआ शराब बरामद की गई। यह कार्यवाही स्थानीय थाना क्षेत्र की टीम द्वारा की गई, जो लगातार अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चला रही है।

पुलिस ने बरामद शराब को जब्त करते हुए महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।