दिल्ली के स्कूलों को आया बम की धमकी वाला ईमेल, 100 से ज्यादा स्कूल दहशत में
- Post By Admin on May 01 2024

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब पता चला की एक साथ दिल्ली के लगभग 100 से ज्यादा स्कूलों को धमकी वाले ईमेल आये है। जिसमे स्कूलो में बम रखने की सुचना दी गई थी। इस सुचना को मिलते ही पूरी दिल्ली पुलिस अलर्ट पर आ गई। स्कूल में मौजूद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया और बड़े पैमाने पर जांच पड़ताल की गई।
बता दें कि बुधवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में करीब 100 से अधिक स्कूलों में एक साथ धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके कारण लोगों में हड़कंप मच गया एवं दहशत का माहौल बन गया। स्कूलों को मिली धमकी वाले ईमेल की जांच पड़ताल तेज हो गई है। जांच एजेंसियों को शंका है कि ईमेल भेजने के लिए जिस IP एड्रेस का प्रयोग किया गया है, उसका सर्वर विदेश में है। मामलें की सघन जांच के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है। हालाँकि दिल्ली पुलिस ने बड़े स्तर पर सभी स्कूलों में जांच पड़ताल कर ली है। जिन स्कूलों में ऐसे धमकी वाले ईमेल आए है, उस स्कूल में जाँच करने पर कुछ नहीं मिला।पूरी तरह से फर्जी करार दिया गया है। ई-मेल भेजने वाले की सघन जांच की जा रही है।