छात्रा की अपहरण की कोशिश हुई नाकाम तो आँखों में डाला मिर्ची

  • Post By Admin on Sep 16 2024
छात्रा की अपहरण की कोशिश हुई नाकाम तो आँखों में डाला मिर्ची

यूपी : यूपी की राजधानी लखनऊ के बीकेटी इलाके में बदमाशों ने कक्षा छह की छात्रा को अगवा करने की कोशिश की। छात्रा की सूझबूझ और शोर मचाने से अपहरण का प्रयास नाकाम हो गया, लेकिन बदमाशों ने भागते समय उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फुटेज में एक संदिग्ध कार दिखाई दी है, जिसे पुलिस ट्रैक कर रही है।

घटना बीकेटी थाना क्षेत्र के लोहंगपुर-गोहना कला मार्ग की है। गोहना कला निवासी छात्रा लोहंगपुर स्थित स्कूल में पढ़ती है और छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान, कार सवार कुछ युवक वहां पहुंचे और चाकू दिखाकर छात्रा को जबरन कार में खींचने की कोशिश की। 

छात्रा के शोर मचाने पर बदमाश घबरा गए और उसे अगवा करने में नाकाम रहे। भागते समय उन्होंने छात्रा की आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया, जिससे वह तिलमिला गई। इसके बावजूद, उसने साहस दिखाते हुए मदद के लिए चिल्लाया। राहगीरों की भीड़ इकट्ठा होती देख बदमाश अपनी कार में बैठकर फरार हो गए।

पीड़िता के पिता ने इस घटना की जानकारी बीकेटी थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज में एक संदिग्ध कार दिखी है, जिसे ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। 

एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे ने बताया कि छात्रा ने आरोप लगाया है कि कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण करने की कोशिश की थी। छात्रा के भाई द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।