दो युवकों की क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

  • Post By Admin on Feb 26 2025
दो युवकों की क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

लखीसराय : जिले के बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के भुइया पहाड़ से मंगलवार को दो युवकों के क्षत-विक्षत शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान चानन थाना क्षेत्र के जानकीडीह-बेलदरिया निवासी गोलू और विक्कू के रूप में हुई है, जो बीते 18 फरवरी से लापता थे। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और एसएसबी जवान मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल से मृतकों की बाइक भी बरामद की गई है।

मेला घूमने गए थे, फिर नहीं लौटे घर
बताया जाता है कि 18 फरवरी को गोलू और विक्कू मेला घूमने के लिए बरमसिया गांव गए थे, लेकिन उसके बाद वे घर नहीं लौटे। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद 22 फरवरी को बन्नूबगीचा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, तीन गिरफ्तार
एसपी अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के दौरान प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर चानन के कछुआ, बरमसिया और तेतरहट थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तारियों के बाद भी जारी है छापेमारी
पुलिस अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

पुलिस इस हत्याकांड की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है। शव की हालत को देखते हुए पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई थी या वारदात कहीं और अंजाम दी गई थी।