दो नामजद अभियुक्त चिन्हित, पुलिस कर रही गिरफ्तारी की तैयारी
- Post By Admin on Apr 14 2025

लखीसराय : तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड संख्या 50/25 में दर्ज मामले में पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों की पहचान कर ली है। दोनों आरोपियों की पहचान सुरेंद्र कुमार एवं शैलेन्द्र कुमार उर्फ कैलाश कुमार के रूप में हुई है, जो पिता उमेश माली, साकिन नवाडीह, थाना तेतरहाट, जिला लखीसराय के निवासी हैं।
पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में इस मामले की जांच तेज़ कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि कांड से संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय स्तर पर निगरानी भी बढ़ा दी गई है।