दो शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध महुआ चुलाई देसी शराब बरामद

  • Post By Admin on Feb 18 2025
दो शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध महुआ चुलाई देसी शराब बरामद

लखीसराय : नशा मुक्ति अभियान के तहत सोमवार को जिला उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 32 लीटर अवैध महुआ चुलाई देसी शराब भी बरामद की गई है।

उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के पुनाडीह मोड़ से थाना क्षेत्र के शिवडीह गांव निवासी गणेश पासवान के पुत्र टिंकू पासवान को 5 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, हलसी थाना क्षेत्र के कुसुमतार गांव से स्थानीय निवासी रामबालक केवट के पुत्र अमरजीत केवट को 27 लीटर अवैध महुआ चुलाई देसी शराब के साथ पकड़ा गया।

दोनों तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, जहां से पुष्टि होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई।