नशीली कैप्सूल के साथ दो गिरफ्तार
- Post By Admin on Apr 04 2024
.jpg)
रायपुर : खमतराई पुलिस ने एक्टिवा सवार दो युवकों के पास से नशीली दवाई और खुखरीनुमा चाकू जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर संयासीपारा रेलवे अंडरब्रीज के पास एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 पीएफ 3450 सवार आरोपी विकाश नायक 23 वर्ष और रमेश देवदास 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों के पास से 236 नग स्पास्मो प्राक्सी कैप्सूल व खुखरीनुमा चाकू जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स व आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।