अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर जब्त, माफियाओं में मचा हड़कंप

  • Post By Admin on Apr 19 2025
अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर जब्त, माफियाओं में मचा हड़कंप

लखीसराय : जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिए शनिवार को प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए लखीसराय-जमुई रोड पर औचक वाहन जांच अभियान चलाया। एसडीओ चंदन कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही के दौरान एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जो बिना वैध चालान के परिवहन करते पाया गया।

अभियान के दौरान पकड़े गए ट्रैक्टर को मौके पर ही माइनिंग विभाग के हवाले कर दिया गया। प्रशासन की इस सख्ती की खबर मिलते ही इलाके में सक्रिय बालू माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई।  

एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि एक ही चालान पर कई बार बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इस शिकायत की पुष्टि के लिए जांच अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध बालू लोड ट्रैक्टर पकड़ा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन और परिवहन पर प्रशासन की नजर बनी हुई है और ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। इस कार्यवाई को स्थानीय लोगों ने भी सराहा है और प्रशासन से अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है।