अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ तीन तस्कर गिरफतार
- Post By Admin on Feb 25 2025

लखीसराय : लखीसराय पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 64 लीटर महुआ चुलाई शराब जब्त की है। पुलिस ने यह कार्यवाही किऊल नदी, झाझा और सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में की। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो शराब बेचने का काम कर रहे थे।
गिरफ्तार किए गए तस्करों में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पटेलपुर, वार्ड नं 02 निवासी पिंटू महतो की पत्नी कविता देवी, जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के कठोतिया, वार्ड नं 10 निवासी भरत हेंब्रम की पत्नी बरकी बिसरा और महादेव मुर्मु की पत्नी शालगो हेंब्रम शामिल हैं।
इन तस्करों के पास से कुल 64 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की गई है, जिसमें कविता देवी के पास 15 लीटर, बरकी बिसरा के पास 24 लीटर और शालगो हेंब्रम के पास 25 लीटर शराब मिली। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की।