एक महिला समेत तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद
- Post By Admin on Dec 13 2024

लखीसराय : जिले में उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी और शराब सेवन के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बुधवार शाम से गुरुवार तक बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक महिला समेत तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। अभियान में 4.5 लीटर विदेशी शराब, 3 लीटर महुआ चुलाई शराब, 7.5 लीटर अवैध बीयर और अन्य शराब जब्त की गई।
उत्पाद विभाग के सब-इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार के अनुसार, लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास से बेगूसराय निवासी विट्टु कुमार, पटना निवासी अनीता देवी और हलसी के योगेंद्र कुमार को अलग-अलग मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, किऊल रेलवे स्टेशन के पास से लावारिस हालत में 7.5 लीटर बीयर बरामद की गई।
उत्पाद विभाग ने चानन और किऊल थाना क्षेत्रों से चार शराबियों को भी गिरफ्तार किया। इनमें समीर कुमार, सतीश कुमार, सोनू कुमार और मिथलेश कुमार शामिल हैं। सभी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा गया है।