अवैध शराब की बिक्री में तीन गिरफ्तार

  • Post By Admin on Feb 10 2025
अवैध शराब की बिक्री में तीन गिरफ्तार

लखीसराय : जिले में अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस ने विभिन्न इलाकों से कुल 70 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहला मामला चरोखरा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने चरोखरा के वार्ड नं. 18 निवासी अवध कुमार के पास से 2 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। दूसरा मामला संतरे मोहल्ला थाना क्षेत्र का है, जहां सिंहचक के वार्ड नं. 8 निवासी जितेन्द्र कुमार के पास से 10 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। तीसरा मामला आनंदपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने चंद्रपुरा निवासी विकास कुमार जो फरार है, उसकी मोटरसाईकिल और 60 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब को पुलिस ने बरामद किया है।