पुलिस अभिरक्षा में रही युवती गंभीर रूप से घायल
- Post By Admin on Feb 07 2025

लखीसराय : जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पुलिस अभिरक्षा में रही एक नाबालिग लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। फिलहाल, युवती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रामगढ़ थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव के बहियार में एक युवक और युवती को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और पुलिस को इसकी सूचना दी। आपातकालीन नंबर 112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
थाने में लाने के कुछ ही देर बाद अचानक युवती ने सीढ़ियों से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना के बाद जब पुलिस से सवाल किए गए तो अधिकारियों के बयान में विरोधाभास देखने को मिला।एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने युवक और युवती को गरसंडा गांव से बरामद किया था। उनके अनुसार, युवती शौच के दौरान गिरने के कारण घायल हुई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच जारी है और यदि इसमें किसी भी प्रकार की पुलिस लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
वहीं, पुलिस अभिरक्षा में मौजूद युवक ने बताया कि युवती ने थाने में ही सीढ़ी से छलांग लगाई थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि युवती और युवक को जब पुलिस थाने लाई थी। तब वे दोनों पूरी तरह स्वस्थ थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार खुद सदर अस्पताल पहुंचे और युवती की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस अब यह जांच करने में जुटी है कि युवती ने वास्तव में खुद छलांग लगाई थी या फिर किसी और वजह से वह घायल हुई।
यह मामला पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती के घायल होने से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील हो गया है। कुछ स्थानीय लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
फिलहाल, पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। यदि इसमें कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।