शिक्षिका को शारीरिक शोषण करने और जान से मारने की दी धमकी, FIR के बाद आरोपी टीचर निलंबित
- Post By Admin on Oct 18 2024

बगहा : बिहार के बगहा जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। इस पूरे मामले ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है और विभागीय अधिकारियों की सतर्कता बढ़ा दी है।
दरअसल यह पूरा मामला बगहा जिले के ठकराहा कन्या मध्य विद्यालय का हैं। जहां स्कूल के एक सहायक शिक्षक पर मधुबनी प्रखंड की एक शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करने, शिक्षिका के मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजने, महिला का शारीरिक शोषण करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।
हालांकि, आरोपों के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अनुभव ने सहायक शिक्षक शशि कुमार तिवारी निलंबित कर दिया है। यह निलंबन प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मधुबनी प्रखंड के एक विद्यालय की शिक्षिका ने आरोप लगाया कि शिक्षक शशि कुमार तिवारी ने उनके मोबाइल पर अश्लील तस्वीरें भेजीं और जान से मारने की धमकी दी। इन गंभीर आरोपों के बाद शिक्षिका ने उत्तर प्रदेश के पडरौना थाना में आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई। इसके साथ ही पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी आवेदन दिया। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ठकराहा ने मामले की जांच की और अपनी रिपोर्ट डीईओ को सौंपी। रिपोर्ट में आरोपों को सही पाए जाने के बाद शिक्षक को तुरंत निलंबित करने का आदेश जारी किया गया।
इस पूरे मामले को लेकर जिला पदाधिकारी ने एक पत्र निर्गत किया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी निलंबन पत्र में कहा गया है कि शिक्षक शशि कुमार तिवारी के व्यवहार ने विभाग की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने न केवल अश्लील तस्वीरें भेजी बल्कि शिक्षिका को धमकी भी दी। कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी में शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।