शिक्षक बहाली पेपर लीक में दोषी को सजा देने की मांग

  • Post By Admin on Mar 17 2024
शिक्षक बहाली पेपर लीक में दोषी को सजा देने की मांग

लखीसराय : आवाज-ए-सिरीश शांडिल्य के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट अभिषेक अभिनव और लखीसराय जिला कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट मिथलेश कुमार यादव, एडवोकेट चंदन कुमार पासवान, एडवोकेट बालमुकुन्द कुमार त्रिपाठी, विनय सिंह पटेल व राकेश कुमार पटेल ने एक संयुक्त प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 15 मार्च को आयोजित की गई शिक्षक बहाली की तीसरे चरण की परीक्षा का पेपर लीक के कारण कुल 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का भविष्य खराब हुआ है। ईओयू के खुलासा से यह भी स्पष्ट हो चुका है कि सरकारी सिस्टम में बैठे लोग महज अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए जान-बूझकर लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। परीक्षा से बहुत पहले अर्थात 13 मार्च को ही परीक्षा का प्रश्न-पत्र आउट हो चुका था जो कि यह साबित करता है कि सरकारी सिस्टम में बैठे लोगों के सहयोग के बगैर ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता है। ऐसे में आवाज-ए-सिरीश शांडिल्य बिहार सरकार से यह माँग करती है कि सरकार जल्द से जल्द इस बात को स्पष्ट करे कि प्रश्न-पत्र कैसे और कहाँ से लीक हुआ, इसका सटीक स्रोत क्या है, इसमें किस स्तर के लोगों की मिलीभगत है। इसके साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करे क्योंकि लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है।