आवास योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्यवाई, प्राथमिकी दर्ज

  • Post By Admin on Feb 20 2025
आवास योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्यवाई, प्राथमिकी दर्ज

गया : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आवास योजना के तहत भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आई हैं। सोशल मीडिया के जरिए मिली जानकारी के अनुसार, मोहड़ा के ग्रामीण आवास सहायक गौतम कुमार द्वारा आवास योजना के सर्वेक्षण के दौरान अवैध रूप से राशि वसूली का मामला सामने आया। इस मामले की जांच जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहड़ा द्वारा की गई। जांच में मामला सही पाए जाने पर मोहड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और संबंधित आवास सहायक को बर्खास्त करने के आदेश दिए गए हैं।

इसके साथ ही डुमरिया प्रखंड के रामदोहर गांव में एक और मामले का खुलासा हुआ है। यहां के जगन्नाथ साव ने स्थानीय ग्रामीणों से आवास सर्वे में नाम जोड़ने के बदले ₹30,000 की मांग की थी। इस राशि की मांग नांदई पंचायत के मुखिया पति सत्येंद्र भारती के नाम पर की गई थी। इस मामले की जांच उप विकास आयुक्त के माध्यम से की गई और जांच के बाद मुखिया प्रतिनिधि जगन्नाथ साव तथा मुखिया पति सत्येंद्र भारती के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि आवास योजना के तहत सर्वेक्षण या आवास निर्माण के लिए कोई भी अवैध शुल्क नहीं लिया जाएगा। सरकार द्वारा योग्य लाभुकों को मुफ्त आवास मुहैया कराया जा रहा है। डॉ. त्यागराजन ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य कर रहा है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।