पुलिस का विशेष छापेमारी अभियान, कई अपराधियों की गिरफ्तारी
- Post By Admin on Oct 25 2024

गिरिडीह : गिरिडीह जिले में पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर कई अपराधियों को दबोचा है। एसपी डॉ. विमल कुमार के नेतृत्व में आर्थिक अपराध और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ इस मुहिम को तेज किया गया है।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी
बता दे कि, अहिल्यापुर, बेंगाबाद, पचंबा, मुफ्फसिल, लोकाई नयनपुर, निमियाघाट, नवडीहा ओपी और भेलवाघाटी थाना क्षेत्रों में सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव की अगुवाई में टीमें गठित कर कार्रवाई की गई।
अहिल्यापुर थाना से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर उसके पास से ऑटोमेटिक पिस्टल, कट्टा, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वही, बेंगाबाद थाना से एक किराना दुकान पर छापेमारी में भारी मात्रा में गांजा और नकद 55 हजार रुपये जब्त किए गए। धंधेबाज को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पचंबा थाना क्षेत्र में भी एक ठिकाने पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में गांजा और अंग्रेजी शराब जब्त की गई।
साइबर अपराध पर कार्रवाई
साइबर डीएसपी आबिद खान ने अभियान के दौरान एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया।
एसपी ने दिया सख्त संदेश
एसपी डॉ. विमल कुमार ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी हालत में आर्थिक अपराध और अवैध गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर ड्रोन कैमरों से निगरानी भी की जाएगी।
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की दिशा में यह अभियान मील का पत्थर साबित हो रहा है।