शराब की बोतलों के साथ तस्कर गिरफतार

  • Post By Admin on Feb 13 2025
शराब की बोतलों के साथ तस्कर गिरफतार

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों में शराब तस्करी और शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकरपुरा गांव से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिला उत्पाद पुलिस के सब-इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जकरपुरा निवासी मृत्यंजय झा के पुत्र मंतोष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से कुल 4.545 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की है। जिसमें इम्पेरियल ब्लू की 1 बोतल, रॉयल स्टैग की 1 बोतल, बारमुडा की 9 पीस, ऑफिसर्स चॉइस की 5 पीस, ओल्ड मोंक की 3 बोतल, मैकडॉवेल्स की 2 बोतल शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उत्पाद थाना में मामला दर्ज कर लिया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।