रेलवे ट्रैक पर लोको पायलट का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी, मौत पर सस्पेंस बरकरार
- Post By Admin on Mar 16 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के कुढ़नी हरिया के पास शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक लोको पायलट का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शिवहर जिले के बेलाई दुलह निवासी 33 वर्षीय अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई, जो पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में लोको पायलट के पद पर कार्यरत थे। वह मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे।
शनिवार सुबह कुछ ग्रामीण जब पशुओं के लिए चारा लेने निकले तो रेलवे ट्रैक पर एक शव देखकर सन्न रह गए। शव की स्थिति बेहद दर्दनाक थी - सिर पूरी तरह कुचल चुका था और दोनों हाथ सिर की ओर मुड़े हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही GRP और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेज दिया।
शव की तलाशी के दौरान मृतक का रेलवे आईकार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान की गई। शुरुआती जांच में पुलिस इसे ट्रेन से गिरने की घटना मान रही है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह हादसा था या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है। पुलिस ने बताया कि शव रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 28 और 30 के बीच मिला।
रेलवे ट्रैक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि किसी ट्रेन से गिरने की घटना रिकॉर्ड हुई है या नहीं। इसके अलावा, मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं ताकि यह पता चल सके कि घटना से पहले उन्होंने किन लोगों से बात की थी।
फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से बातचीत के बाद ही आगे की कार्यवाई होगी। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है और उनके मुजफ्फरपुर पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।