पिठौरिया चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान सीमेंट व्यापारी से 67,000 रुपये जब्त
- Post By Admin on Nov 01 2024

रांची : विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत पिठौरिया थाना चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान के दौरान एक सीमेंट व्यापारी के माल वाहक ऑटो से 67,000 रुपये बरामद किए गए। थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि यह ऑटो पतरातु से रांची जा रही थी। तलाशी के दौरान ऑटो के केबिन में रखे पैसे का हिसाब ड्राइवर नहीं दे सका, जिसके बाद पैसे जब्त कर टेंपो छोड़ दिया गया।
इस दौरान मजिस्ट्रेट सूरज प्रताप समेत एएसआई विजय कुमार पासवान, हवलदार अजमल अंसारी, बसंत पॉल मिंज और पिठौरिया थाना के सशस्त्र बल मौजूद थे।