चेक पोस्ट पर युवक के पास से 25 लाख रुपये बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ
- Post By Admin on Oct 25 2024

कोडरमा : कोलकाता से बिहार के नवादा जा रहे एक युवक के पास से 25 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह बरामदगी शुक्रवार को कोडरमा के जवाहर घाटी चेक पोस्ट पर हुई, जहां पुलिस ने नियमित जांच के दौरान नगदी पकड़ी।
पुलिस ने की कार्रवाई :
पुलिस ने मजीद खान नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे चंदवारा थाने में पूछताछ की जा रही है। डीआईजी सुनील भास्कर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मजीद खान कोलकाता से बड़ी मात्रा में नकद राशि लेकर नवादा जा रहा था।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामले की सूचना कंट्रोल रूम और आयकर विभाग को दी है। आयकर विभाग अब इस मामले की जांच करेगा कि इतनी बड़ी राशि का स्रोत क्या है और क्या यह किसी गैरकानूनी गतिविधि से जुड़ी है।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने चुनावी माहौल में नकद धन के अवैध प्रवाह की आशंकाओं को और बढ़ा दिया है।