बक्सर में रेल पुलिस की छापेमारी, शराब तस्करों के 7 सदस्य गिरफ्तार
- Post By Admin on Apr 05 2025

बक्सर: जिले में रेल पुलिस ने सीमांचल एक्सप्रेस में छापेमारी कर 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर आनंद विहार से जोगबनी जा रही ट्रेन में शराब की खेप लेकर जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से 2.59 लाख रुपये की 259 लीटर विदेशी शराब जब्त की है, जो तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार ला रहे थे।
रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमांचल एक्सप्रेस में शराब की तस्करी हो रही है। पुलिस ने बक्सर स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया और एक-एक बोगी की तलाशी ली, जिसमें एस-4 बोगी में शौचालय और अन्य जगहों पर छिपाकर रखी गई शराब जब्त की गई। गिरफ्तार तस्करों में विकास कुमार, टुन्ना कुमार, अमरेश कुमार, अक्षय कुमार, विश्वकर्मा कुमार, पप्पू कुमार और अभिषेक कुमार शामिल हैं।
पुलिस ने इस छापेमारी में आरा, बक्सर, दानापुर, बिहटा और अन्य रेल थानों के 50 पुलिस अधिकारियों और जवानों को शामिल किया था। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 2.59 लाख रुपये है। पुलिस अब इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।