अवैध शराब के कारोबार पर छापेमारी, 2 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद
- Post By Admin on Feb 05 2025

लखीसराय : गेरूआ पुरसंडा गांव में थाना हलसी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति के खिलाफ छापेमारी की। पुलिस ने आरोपी गेरूआ पुरसंडा गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी स्व. नगीना चौधरी के पुत्र रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि रंजीत कुमार अवैध महुआ चुलाई शराब का व्यापार कर रहा है। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसके घर पर छापा मारा और वहां से 2 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ अवैध शराब कारोबार के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।