दूसरे चरण के मतदान में सिल्ली एवं खिजरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान अवधि की समाप्ति पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
- Post By Admin on Nov 21 2024

रांची : विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में जिला के दो विधानसभा क्षेत्र सिल्ली एवं खिजरी में मतदान अवधि समाप्ति के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन द्वारा अपराह्न 5:00 बजे दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शाम पाँच बजे तक सिल्ली में 76.7% तथा खिजरी में 69.2% मतदान हुआ। दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 72.01 रहा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन द्वारा द्वितीय चरण के मतदान अंतर्गत आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, साइबर क्राइम के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं बूथों पर मतदान प्रक्रिया बाधित होने के फलस्वरुप इवीएम रिप्लेसमेंट आदि की जानकारी दी गई।
जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा द्वारा चुनाव कार्य में लगे पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों/कर्मियों, मीडिया कर्मियों के साथ रांची के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।