कुशीनगर : आर्केस्ट्रा डांसरों के गैंगरेप के आरोपियों से पुलिस मुठभेड़, दो घायल
- Post By Admin on Sep 10 2024
.jpg)
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बीते दिनों आर्केस्ट्रा डांसरों के अपहरण और गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, रविवार आधी रात को कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र में गोबरही चौराहे पर दो लग्जरी कारों में सवार आधा दर्जन बदमाशों ने दहशत फैलाते हुए फायरिंग की और ऑर्केस्ट्रा डांसरों का अपहरण कर लिया था। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया और सोमवार सुबह आरोपियों की दो लग्जरी गाड़ियां बरामद कर लीं। पुलिस ने डांसरों को भी सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। एसपी संतोष मिश्र ने बताया कि दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार थे और उनकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी।
देर रात परोरहा नहर के पास पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी आरोपी बाइक पर वहां पहुंचे। पुलिस को देखकर वे घबरा गए और भागने की कोशिश में बैरिकेडिंग तोड़ दी। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और वे मौके पर ही गिर पड़े। पुलिस ने तुरंत दोनों को हिरासत में ले लिया। इन दोनों पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
इस मामले में पुलिस अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। डांसरों के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या के प्रयास, अपहरण और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस वारदात ने एक बार फिर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां ऐसे जघन्य अपराधों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।