UP Board Exam में बड़ी लापरवाही, 300 बच्चों की कॉपियां हुई गायब
- Post By Admin on Mar 08 2025

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। कुशीनगर जिले में एक परीक्षा केंद्र से अंग्रेजी विषय की लगभग 300 कॉपियां गायब हो गई हैं। यह घटना जनता इंटर कॉलेज, सोहसा मठिया इलाके से सामने आई, जहां हाई स्कूल के छात्रों ने शुक्रवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी थी।
जानकारी के मुताबिक, कॉपियां कलेक्शन सेंटर भेजने के रास्ते में गायब हो गईं। परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक ने यूपी बोर्ड को सूचित किया कि संकलन केंद्र तक पहुंचने से पहले कॉपियां रास्ते में खो गईं। इस गंभीर लापरवाही के लिए केंद्र व्यवस्थापक को जिम्मेदार ठहराया गया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
केंद्र व्यवस्थापक पर कड़ी कार्यवाही
यूपी बोर्ड ने यह घटना गंभीर मानते हुए केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की तैयारी की है। इसके अलावा, उन्हें पद से हटाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही, इस घटना को सुधारने के लिए यूपी बोर्ड ने जनता इंटर कॉलेज में अंग्रेजी विषय की परीक्षा को फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया है।
12 मार्च को होगी दोबारा परीक्षा
अब 12 मार्च को रिजर्व पेपर से इस केंद्र पर दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इस घटना को छोड़कर बाकी जगहों पर परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित की गई।
नकल के मामले में कड़ी कार्यवाही
शुक्रवार को हुई परीक्षा में नकल करने के मामलों की भी खबर सामने आई। 8वीं दिन की परीक्षा के दौरान तीन छात्रों और एक छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा गया। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में किसी भी नकल का मामला सामने नहीं आया। इस दिन कुल 24 लाख 92 हजार 860 छात्रों ने परीक्षा दी, जबकि 1 लाख 93 हजार 848 छात्र अनुपस्थित रहे।
अब तक कुल 84 एफआईआर
यूपी बोर्ड परीक्षा में अब तक 84 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। 24 फरवरी से शुरू हुई परीक्षा में अब तक 22 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया है, वहीं 25 अन्य लोगों के खिलाफ नकल से संबंधित मामले दर्ज किए गए हैं।