अपराध की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Post By Admin on Oct 03 2024

मुजफ्फरपुर : साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर हाई स्कूल के पास बुधवार को पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और एक टीम बनाकर छापेमारी की। इस दौरान दोनों अपराधियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सरैया) ने प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। उनके पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, कुछ कारतूस और एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
पूछताछ में यह सामने आया कि दोनों अपराधियों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है और उन्होंने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।