स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप हत्या मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

  • Post By Admin on Nov 11 2024
स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप हत्या मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

राँची : कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित इंडिया होटल के पास बीते दो अगस्त की रात को स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में राँची पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ की और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और खुफिया सूचना का सहारा लिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस हत्या के मामले में शामिल सभी अपराधी रिंग रोड इलाके में सक्रिय थे और हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों से हथियार और अन्य महत्वपूर्ण सामान भी बरामद किया है।

इस गिरफ्तारी को लेकर राँची पुलिस ने खुशी जताई है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही मामले में और भी जानकारी सामने आएगी। इस वारदात ने राँची में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। लेकिन अब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ लिया है।