नशे में हंगामा कर रहे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Post By Admin on Jan 08 2025

लखीसराय : रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार दोपहर करीब 3:45 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ चौक मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति शराब के नशे में हो-हल्ला कर रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस बल ने त्वरित कार्रवाई की।
सहायक अवर निरीक्षक नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गृहरक्षक पंकज कुमार और राजेश कुमार के साथ पुलिस वाहन से मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान लखीसराय जिले के
रामगढ़ चौक निवासी राजो मालाकार के पुत्र 32 वर्षीय विकास मालाकार के रूप में हुई।
पकड़े गए व्यक्ति के मुंह से शराब की गंध आने पर उसे चिकित्सीय जांच के लिए रामगढ़ चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई जिसमें उसकी रक्त में अल्कोहल की मात्रा 56एमजी/100एमएल पाई गई। चिकित्सक ने शराब के सेवन की पुष्टि की। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुलिस ने बताया कि शराब पीना बिहार में संज्ञेय अपराध है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी गई है।