अवैध शराब की बिक्री व सेवन के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही
- Post By Admin on Jan 25 2025

लखीसराय : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री और सेवन को लेकर बड़ी कार्यवाही की है। हलसी थाना क्षेत्र के पुलिस ने अवैध महुआ चुलाई शराब की 14 लीटर खेप बरामद की। आरोपी संतोष चौधरी को गिरफ्तार किया गया। वह शराब बेचने का काम कर रहा था। यह शराब अवैध तरीके से बनाई जा रही थी और उसे बेचने का प्रयास किया जा रहा था।
मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के ऋषि पहाड़पुर से पुलिस ने 3 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की। आरोपी चन्दन कुमार को गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब में मैक डोवेल न. 1 की 750एमएल की 2 बोतल और इम्पेरियल ब्लू की 375एमएल की 4 बोतल शामिल थी। बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया पुरानी छावनी इंग्लिश से पुलिस ने एक शराबी विलाश मोची को पकड़ा।