चेक बाउंस मामले में महिला को एक वर्ष सश्रम कारावास, 4 लाख रुपये का जुर्माना

  • Post By Admin on Oct 25 2024
चेक बाउंस मामले में महिला को एक वर्ष सश्रम कारावास, 4 लाख रुपये का जुर्माना

राँची : राँची सिविल कोर्ट ने चेक बाउंस के मामले में आरोपी सुनीता कुमारी को दोषी करार देते हुए एक वर्ष का सश्रम कारावास और 4 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है|

क्या था पूरा मामला :

सुनीता कुमारी पर आरोप था कि उन्होंने वेदिका आईटी सॉल्यूशन से 2,70,771 रुपये के कंप्यूटर पार्ट्स खरीदे थे और भुगतान के लिए चेक दिया था। लेकिन, यह चेक 20 मार्च 2023 को बैंक से बाउंस हो गया, जिसके बाद कंपनी ने उनके खिलाफ चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया।

कोर्ट का फैसला :

ट्रायल के बाद कोर्ट ने सुनीता कुमारी को दोषी पाते हुए एक वर्ष का सश्रम कारावास और 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। कोर्ट ने आदेश दिया कि जुर्माने की राशि कंपनी को मुआवजे के रूप में दी जाएगी।

इस सजा से चेक बाउंस के मामलों में न्यायिक सख्ती का संकेत मिलता है और व्यापारिक लेन-देन में ईमानदारी बरतने की महत्ता को रेखांकित किया गया है।