एक महिला धंधेबाज और दस पियक्कड़ गिरफ्तार

  • Post By Admin on Mar 10 2024
एक महिला धंधेबाज और दस पियक्कड़ गिरफ्तार

लखीसराय : उत्पाद टीम ने रविवार को 11 लोगों को अवैध शराब पीने और बेचने के मामले में गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इनमें एक व्यक्ति को दोबारा पीने के मामले में जबकि एक महिला को रंगेहाथ शराब की खेप के साथ पकड़ा गया है। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि भंडार मोड़ चानन से जांच के दौरान सात पीने वाले लोगों को पकड़ा गया है। जिनमें बगौर वार्ड एक हलसी निवासी बौधू यादव का पुत्र सिंटू कुमार, बसुआचक चानन निवासी स्व. महादेव यादव का पुत्र दिनेश कुमार, भलूई चानन निवासी रामदेव यादव का पुत्र कुंदन कुमार, संग्रामपुर चानन निवासी स्व. कजारू पंडित का पुत्र मन्टुन कुमार, इटौन निवासी तेतर महतो का पुत्र भोला महतो, भलूई निवासी राजकुमार यादव का पुत्र ललन कुमार एवं सिल्वे हलसी निवासी गरीब यादव का पुत्र अधिक यादव शामिल है। इसके अलावा लखीसराय रेलवे स्टेशन से एक पीने वाले को पकड़ा गया है जो कि संतर मुहल्ला वार्ड 13 निवासी प्रेमनाथ पासवान का पुत्र रंजीत कुमार है। इसके अतिरिक्त इसी मुहल्ले के शैलेश मंडल का पुत्र विवेक कुमार तथा जिनहारा जमूई निवासी स्व. महादेव मंडल का पुत्र मुकेश कुमार मंडल को नशे की हालत में पकड़ा गया है। वहीं, जिले के हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर से 5 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब के साथ राजेन्द्र चौधरी की पत्नी हिनाबाला देवी को गिरफ्तार किया गया है।