खादगढ़ा बस स्टैंड पर तलाशी अभियान में विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

  • Post By Admin on Oct 28 2024
खादगढ़ा बस स्टैंड पर तलाशी अभियान में विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

रांची : एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खादगढ़ा बस स्टैंड टीओपी प्रभारी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिसकर्मी भीम सिंह भी शामिल थे। तलाशी के दौरान पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। भीम सिंह की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम रोहित कुमार बताया। तलाशी में रोहित कुमार के पास से विदेशी शराब की कई बोतलें बरामद की गईं। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।