नगर परिषद के उपसभापति पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

  • Post By Admin on Feb 13 2024
नगर परिषद के उपसभापति पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

लखीसराय : नगर परिषद लखीसराय के उपसभापति शिवशंकर राम जो कि वार्ड संख्या 2 के रहने वाले है, के उपर बीते देर शाम जानलेवा हमला करते हुए अपराधियों ने जमकर फायरिंग की। इसे लेकर स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया है।

आवेदन में उपसभापति ने कहा है कि सामुदायिक सह विवाह भवन में आयोजित शिविर निपटाकर वे बैठे ही थे कि तीन बाईक पर सवार होकर तीन आदमी पहुंचे। हथियार के बल पर उन्हें खींचकर बाईक पर बिठाने की कोशिश भी की, ऐन मौके पर कुछ ग्रामीण वहां पहुंच गए और उन्हें बचाया। ग्रामीणों को देखकर उनमें से दो व्यक्ति गोली चलाने लगा। ग्रामीणों द्वारा उन्हें जब पकड़ने की कोशिश हुई तो सभी भागने लगे। तभी लखीसराय पुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके पास से एक बोतल शराब बरामद हुआ। उसने कहा कि वह उनमें किसी को नहीं पहचानता है। जिस बाईक पर अपराधी पहुंचे था उनका नंबर है बीआर 09 ए 5166, बीआर 09 के 9762, बीआर 09 एएम 0882 है।